नई दिल्ली : अगर आप भी काफी समय से रेडमी नोट 4 की बुकिंग के लिए ट्राई कर रहे हैं और अब तक बुक नहीं कर पाए हैं तो आज आपके लिए एक खास मौका है. कंपनी के सबसे लोकप्रिय हैंडसेट रेडमी नोट 4 की आज फ्लैश सेल है.
आप भी अगर काफी समय से अपने स्मार्टफोन को बदलने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो रेडमी नोट 4 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा. इस फोन को लोगों ने काफी पंसद किया है. आज दोपहर 12 बजे से इस फोन की फ्लैश सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट Mi.com पर शुरू हो जाएगी.
मिल रहा है ऑफर
आप अगर इस स्मार्टफोन को खरीदते समय एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. फोन खरीदने से पहले साथ में दिए गए T&C को पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
Redmi Note 4 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 2.0गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो आप मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है.
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट करता है.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2GB+32GB,3GB+32GB और 4GB+64GB के तीन मॉडल लॉन्च किए. आप इस स्मार्टफोन को गोल्ड, ग्रे, ब्लैक और सिल्वर कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है. 2GB+32GB वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपए,3GB+32GB वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपए और 4GB+64GB वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए है.