Fire in Noida Metro Hospital: नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में लगी आग, शीशे तोड़ मरीजों को बाहर निकालने के लिए बचाव कर्मी कर रहे कड़ी मशक्कत

Fire in Noida Metro Hospital: नोएडा के सेक्टर 12 इलाके स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर आग लग गई. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. आननफानन में दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं. हताहतों के बारे में सूचना नहीं मिल पाई है.

Advertisement
Fire in Noida Metro Hospital: नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में लगी आग, शीशे तोड़ मरीजों को बाहर निकालने के लिए बचाव कर्मी कर रहे कड़ी मशक्कत

Aanchal Pandey

  • February 7, 2019 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडाः यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में गुरुवार की दोपहर आग लग गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना के वक्त हॉस्पिटल में सैकड़ों लोग मौजूद थे. आनन फानन में उस जगह से लोगों को निकाला गया, जहां आग लगी थी. सूचना पर दमकल की 10 से ज्यादा गा़ड़ियां मेट्रो हॉस्पिटल पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं. आग हॉस्पिटल की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगीं है. इस घटना के समय हॉस्पिटल में कई मरीजों की सर्जरी भी हो रही थी. आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में धूएं का गुबार छा गया. खबर लिखे जाने तक बचावकर्मियों ने 100 से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल से निकाल लिया था और अब भी कई हॉस्पिटल में फंसे हुए हैं. इस घटना से हुए नुकसान का पूरी तरह अंदाजा नहीं लग पाया है और दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. गंभीर रूप से बीमार लोगों को मेट्रो हॉस्पिटल के नोएडा सेक्टर 11 स्थित दूसरे ब्रांच में शिफ्ट किया गया है.

अपडेटिंग…

Tags

Advertisement