Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पर लगा छात्रा से यौन उत्पीडन करने का आरोप

जम्मू यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पर लगा छात्रा से यौन उत्पीडन करने का आरोप

जम्मू-यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने MCA डिपार्टमेंट के एक अस्सिटेंट प्रोफ़ेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है

Advertisement
  • May 30, 2017 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: जम्मू-यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने MCA डिपार्टमेंट के एक अस्सिटेंट प्रोफ़ेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि उसके ही डिपार्टमेंट का एक अध्यापक शिवम देव सिंह जमवाल लगातार उसे  परीक्षा में फेल होने के बाद पास करने के लिए सेक्सुअल हैरेसमेंट कर रहा है.
 
लड़की का कहना है कि कुछ दिन पहले प्रोफेसर ने उसे यूनिवर्सिटी में अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद करने के लिए कहां और कहां कि अगर मैं तुम्हें पास कर दूं तो तुम मुझे क्या दोगी? लड़की का यह भी कहना है कि पिछले 6 महीने से प्रोफेसर उसे इसी तरह से परेशान कर रहा है.
 
लड़की ने बताया कि वो इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी अथॉरिटी को कई बार कर चुकी है. लड़की ने अपनी और अपने प्रोफेशर की बातचीत का एक वीडियो-ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड किया है. इस क्लिप के बाद के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन इन सबूतों को नजरअंदाज कर कोई कार्रवाई नहीं करा रहा है.
 
वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि छात्रा की शिकायत के बाद से ही आरोपी प्रोफेसर को उस क्लास में पढ़ाने से मना कर दिया गया है. और इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है जिसकी रिपोर्ट आने पर उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement