Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: मेरिट के आधार पर होगी शिक्षकों की भर्ती, कैबिनेट ने दी हरी झंडी

महाराष्ट्र: मेरिट के आधार पर होगी शिक्षकों की भर्ती, कैबिनेट ने दी हरी झंडी

कैबिनेट बैठक में तय हुआ कि केंद्र की तरह शिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी और फिर मेरिट के आधार पर उनकी भर्ती की जाएगी.

Advertisement
  • May 30, 2017 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: अब महाराष्ट्र में भी केंद्र की तरह शिक्षकों की भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी. महाराष्ट्र कैबिनेट ने भी इसे मंजूरी दे दी है. आज कैबिनेट बैठक में तय हुआ कि केंद्र की तरह शिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी और फिर मेरिट के आधार पर उनकी भर्ती की जाएगी.

ये सब ऑनलाइन किया जाएगा. महाराष्ट्र में जितने भी अनुदातित स्कूल, कॉलेज हैं उन सभी में अब इस प्रकार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. आज कैबिनेट की बैठक में एजुकेशन मिनिस्टर विनोद तावड़े ने कहा कि शिक्षक भर्ती में पूरी तरह की पारदर्शिता रखने के लिए ऑन लाइन का सहारा लिया जा रहा है.

बैठक में शिक्षक भर्ती के साथ-साथ ओपन स्कूल के लिए मंडल बनाने को भी मंजूरी दी गई. इसमें 12वीं तक शिक्षा दी जाएगी. बता दें कि केंद्र सरकार शिक्षकों की भर्ती के लिए पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है. सरकार ने पूरी व्यवस्था को ही ऑन लाइन कर दिया है. महाराष्ट्र में पहले हुए शिक्षक भर्ती में शिकायत मिलने के बाद राज्य सरकार ने भर्ती की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है.

Tags

Advertisement