Happy Rose Day Shayari in English 2019: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे के साथ होती है. सोशल मीडिया पर अभी से खूब रोज डे की शायरी व फोटो शेयर की जाने लगी है. रोज डे के मौके पर इनखबर आपके लिए लाया है लेटेस्ट इंग्लिश शायरी मैसेज जिन्हें आप दोस्तों और परिवारवालों को फेसबुक व व्हट्सएप पर भेज सकते हैं.
नई दिल्ली. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इससे पहले 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है. आजकल सोशल मीडिया के युग में ऐसे दिनों का काफी महत्व बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर अभी से रोज डे की इंग्लिश शायरी व फोटो खूब वायरल हो रही हैं. रोज डे के मौके पर इनखबर आपके लिए लाया है लेटेस्ट इंग्लिश शायरी मैसेज जिन्हें आप दोस्तों और परिवारवालों को फेसबुक व व्हट्सएप पर भेज सकते हैं.
रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन पार्टनर अपने साथी को रोज देकर प्यार का इजहार करता है और तमाम वादे किये जाते हैं. ऐसा नहीं है कि केवल गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ही इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं. रोज डे पर दोस्त, परिवारवाले व सहकर्मी भी गुलाब दे सकते हैं. गुलाब के अलग अलग रंग का महत्व तय करता है कि आप किसे क्या गुलाब उपहार में दें.
बदलते दौर में लोगों के पास समय कम होता है वह अपनी बिजी दिनचर्या में बिजी रहते हैं. ऐसे में वह इन छोटे छोटे डे को मनाकर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं. बता दें वैलेंनटाइन डे पर पहला दिन 7 फरवरी को रोज डे के तौर पर मनाया जाता है. 8 फरवरी को दूसरा दिन प्रप्रोज डे होता है जब पार्टनर अपने साथी को प्रपोज डे करते हैं. तीसरे दिन चॉकलेट डे जो कि 9 फरवरी पर पड़ता है. 10 फरवरी को टैडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, छठा दिन 12 फरवरी को हग डे, सातवां दिन 13 फरवरी को किस डे और आठवां दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे होता है. ये दिन इस वीक का आखिरी दिन होता है.
https://www.youtube.com/watch?v=V7v9E5-NpK8