Salman Khan Bharat New Look: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का ट्रेलर का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि भारत फिल्म से सलमान खान की नई फोटो व लुक सामने आया है. देखिए भारत फिल्म में सलमान खान का दमदार लुक.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत से उनका नया लुक सामने आया है. भारत फिल्म के सेट से सलमान खान की नई फोटो सामने आई है. सलमान खान का भारत लुक का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है. अभिनेता सलमान खान इस फोटो में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. फिल्म के प्रड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने इस लुक को ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें हाल में ही भारत फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था.
एक्टर सलमान खान इन दिनों भारत फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कैटरीना कैफ और दिशा पटानी भी नजर आने वाले हैं. 2019 की बड़ी फिल्मों में से एक सलमान खान की फिल्म भारत भी है. जिसे लेकर फैंस काफी उत्सुक है. हाल में ही फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसके बाद फैंस भारत फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. फैंस को सलमान खान की रेस 3 के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
भारत फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म के लिए 2019 की ईद पहले से ही बुक कर ली गई है. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. बता दें सलमान खान इससे पहले रेस 3 में नजर आए थे. इस फिल्म ने फैंस को खुश नहीं कर पाए थे और फैंस उनसे काफी निराश हुए थे. भारत फिल्म सलमान खान के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर फैंस को स्क्रीन पर देखने को मिलेगी.
#Bharat #Day90 @BeingSalmanKhan @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/Xysz51yPZx
— Atul Agnihotri (@atulreellife) February 6, 2019
Kareena Kapoor khan in Hindi Medium 2: हिंदी मीडियम 2 में इरफान खान के साथ बनेगी करीना कपूर की जोड़ी