Video: शराब और चूहे वाली थ्योरी से हुई किरकिरी के बाद अब जब्त शराब नाली में बहा रही है बिहार पुलिस

बिहार पुलिस ने बीयर का एक बड़ा स्टॉक बरामद किया है, आपके भी जहन में ये सवाल आता होगा कि आखिर पुलिस जब्त की हुई शराब का करती क्या है तो आज की हमारी इस खबर और अंदर दी गई वीडियो को देख आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.

Advertisement
Video: शराब और चूहे वाली थ्योरी से हुई किरकिरी के बाद अब जब्त शराब नाली में बहा रही है बिहार पुलिस

Admin

  • May 30, 2017 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार में शराबबंदी के बाद से अवैध तरीके से इसका कारोबार चल रहा है, आए दिन पुलिस के हाथ शराब की खेप लगती है. हाल ही में पुलिस ने बीयर का एक बड़ा स्टॉक बरामद किया है. आपके भी जहन में ये सवाल दस्तक जरूर देता होगा कि आखिर पुलिस जब्त की हुई शराब का करती क्या है तो आज की हमारी इस खबर और नीचे दी गई वीडियो को देख आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.
 
एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पुलिस जवान अवैध शराब को बरबराद करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले साल अप्रैल में नीतिश कुमार ने शराबबंदी को लागू किया था. राज्य में शराबबंदी पर नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनके जीते-जी शराबंदी खत्म नहीं होगी. 
 
 
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के खिलाफ राज्य में सख्ती जारी रहेगी. जब तक सीएम की कुर्सी पर रहेंगे शराब पीने या उसके अवैध कारोबार में लगे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. बेफर के तेजप्रताप नगर में एक मकान के भीतर एक गोदाम में भूसे के ढेर में 600 कार्टन बीयर की बोतलें छिपाकर रखी गई थी. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस के जवान बीयर की बोतलें खोलकर उन्हें नाली में बहाते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
 
 
बिहार में शराब बंदी के बाद से पकड़ी गई लगभग 9 लाख लीटर अवैध शराब को चूहे पी गए. यह मामला उस समय सामने आया जब बिहार के मल्खान पुलिस स्टेशन में जब्त कर रखी गई 9 लाख लीटर शराब गायब हो गई. मजे की बात की पुलिस में बैठे समझदार अधिकारी भी शराब पीने का आरोप चूहों पर जड़ रहे हैं. मामले के उजागर होने के बाद बिहार पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शराब की कुछ बोतले नष्ट कर दी गई हैं और कुछ शराबी चुहे पी गए.

 

Tags

Advertisement