Kareena Kapoor khan in Hindi Medium 2: करीना कपूर खान जल्द ही इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम के अगले पार्ट में नजर आ सकती हैं. खबरों के मुताबिक करीना ने इस फिल्म के सीक्वल में काम करने के लिए इरफान से अप्रोच किया है. इसस पहले इस फिल्म के पार्ट 1 में इरफान खव खान और सबा कमर दिखी थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Kareena Kapoor khan in Hindi Medium 2: करीना कपूर खान एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम के पार्ट- 2 में नजर आ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक करीना ने इस फिल्म के सीक्वल में काम करने के लिए इरफान खान से अप्रोच किया है. इस फिल्म के पहले पार्ट में सबा कमर और इरफान की जोड़ी को दिखाया गया था.यही नहीं इस फिल्म में बेस्ट एक्टर का आवर्ड भी इरफान को मिल चुका है.
करीना कूपर खान शादी के बाद फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थी. इस फिल्म में 4 लड़कियों की लाइफ को दिखाया गया था. इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था. इस समय करीना कपूर अपनी अगली फिल्म गुड़ न्यूज की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में इनके साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे.
करीना कूपर खान ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया हुआ है.यही नहीं हसबेंड सैफ अली खान के साथ और बेट तैमूर अली खान के साथ करीना आए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. फिल्मों के अलावा करीना अपना एक रेडियो शो भी करती हैं जिसकी तस्वीरें इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई है. इस शो में पिछळे दिनों राधिका आप्टे भी नजर आई थी. इस यही बहन करिश्मा कपूर भी इस शो में बतौर गेस्ट आ चुकी हैं. करीना कपूर खान कई स्टेज शो में भी नजर आ चुकी हैं. इनके डांस को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं.
Taimur Ali Khan Latest Photo: हाथ में छड़ी लिए घुड़सवारी करते नजर आए नन्हें तैमूर अली खान