नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के सीमा के पास वाले इलाकों में पिछले कई दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर रहा है. अब इन घुसपैठों के बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लश्कर के 20 से 25 आतंकियों ने भारत में एंट्री कर ली है और वह एक बार फिर 26/11 मुंबई हमले जैसी घटना को अंजाम देना चाहते हैं. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ये आतंकी देश के बड़े शहरों को अपना निशाना बना सकते हैं. जानकारी मिलने के बाद से ही देश के सभी एयर पोर्ट को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है.
इसके अलावा पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों पर भी सुरक्षा जांच के लिए आदेश दे दिया गया है. ग्रह मंत्रालय ने सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है. साथ ही साथ पुलिस इकाइयों को भी अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों सेना ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हिजबुल कमांडर सबजार अहमद समेत 3 आतंकियों को त्राल में मौत के घाट उतार दिया था तो वहीं रामपुर सेक्टर में भी सेना ने 6 आतंकियों को ढेर किया था. जिसके बाद से ही आतंकी पूरी तरह से तिलमिलाए हुए हैं.