Advertisement

गायक अभिजीत का दूसरा ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड

7 दिन के बाद सोशल प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर लौटे गायक अभिजीत को फिर से निराशा हाथ लगी है. ट्विटर ने फिर से सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नया ट्विटर अकांउट भी सस्पेंड कर दिया है. पहला अकाउंट बंद होने के बाद सोमवार को अभिजीत ने अपना नया ट्विटर अकाउंट @singerabhijeet बनाकर वापसी की थी. हालांकि दूसरा अकाउंट क्यों सस्पेंड हुआ है उसका खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement
  • May 30, 2017 1:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 7 दिन के बाद सोशल प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर लौटे गायक अभिजीत को फिर से निराशा हाथ लगी है. ट्विटर ने फिर से सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नया ट्विटर अकांउट भी सस्पेंड कर दिया है. पहला अकाउंट बंद होने के बाद सोमवार को अभिजीत ने अपना नया ट्विटर अकाउंट @singerabhijeet  बनाकर वापसी की थी. हालांकि दूसरा अकाउंट क्यों सस्पेंड हुआ है उसका खुलासा नहीं हुआ है.
 
सोमवार को सिंगर अभिजीत ने इस नए अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने ने वंदे मातरम बोलते हुए वीडियो की शुरुआत की थी. अभिजीत ने इस वीडियो में आगे कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. उनके नाम से अकाउंट बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है इसलिए उन्होंने ये नया अकाउंट बनाकर उसमें ये वीडियो पोस्ट किया है. 
 
अभिजीत ने लिखा कि जब तक मेरा वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट फिर से ऐक्टिव नहीं होता है, तब तक आप लोग मुझे सिर्फ इसी ट्विटर अकाउंट पर फॉलो कीजिए. बाकी सब फेक हैं. मुझे नुकसान पहुंचा रहे हैं. बोलिए, जय हिंद. भारत माता की जय. वंदे मातरम्. आई एम बैक.
 
बता दें कि पिछले दिन अभिजीत ने एक्टिविस्ट अरूंधति रॉय को गोली मार देने की वकालत भरा ट्वीट करने के बाद जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशिद के बारे में अपने ट्विटर हैंडल से गंदी टिप्पणियां की थी. जिसके बाद महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कई ट्विटर यूजर्स ने उनके अकाउंट को रिपोर्ट किया था, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.

Tags

Advertisement