Vr Vanitha Double Century: क्रिकेट की दुनिया में आए दिन कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं तो कुछ पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होते रहते हैं. इस बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की 16 क्लब लीग में वीआर वनिथा ने अपनी बैटिंग से कुछ ऐसा कमाल किया जिस कारण वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.
बेंगलुरू. भारतीय महिला क्रिकेटर वीआर वनिथा भले ही इन दिनों टीम इंडिया के लिए न खेल रही हैं लेकिन उनका बल्ला खूब रन उगल रहा है. क्रिकेट के मैदान वह हमेशा कुछ न कुछ ऐसा प्रदर्शन कर देती हैं जिसके चलते वनिथा सुर्खियों में छा जाती हैं. हाल ही में महिला क्रिकेटर वीआर वनिथा ने एक ऐसी पारी खेली जिसके चलते उनकी चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है. वनिथा ने एक क्लब मैच के दौरान आतिशी दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी है. उन्होंने ये धमाकेदार पारी राजाजी नगर क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेली.
सोमवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की 16 क्लब लीग में वीआर वनिथा ने बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाजी अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने इस मैच में 93 गेंदों पर शानदार 206 रनों की पारी खेली. उनके द्वारा खेली गई इस आक्रामक पारी से क्रिकेट प्रेमी उनके मुरीद हो गए हैं. क्रिकेट प्रेमियों की बीच खेली गई वनिथा की ये धुआंधार पारी चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस लीग में पिछले तीन मैचों से अगर देखा जाए तो वीआर वनिथा का बल्ला आग उगल रहा है. इससे पहले उन्होंने पहले क्वाटरफाइनल मुकाबले में 20 गेंदों का सामना करते हुए धुआंधार 62 रन बनाए थे. वहीं सेमीफाइनल मैच में हेरोन्स क्लब के विरुद्ध वीआर वनिथा ने 153 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं लीग के फाइनल मैच जवान क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए राजाजी नगर क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलते हुए 93 गेंदों पर 206 जड़ दिए. आपको बता दें कि वीआर वनिथा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 6 एकदिवसीय मैचों और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
A fabulous double century laded with 12 sixes and 19 fours, helped Vanitha's Jawans Cricket Club beat Rajajinagar Cricket Club in the final of Karnataka State Cricket Association’s 16-club league at the M Chinnaswamy Stadium. #bcciwomen #india #karnataka pic.twitter.com/TjoF4y4vbC
— Female Cricket (@imfemalecricket) February 4, 2019
.@ImVanithaVR smashes 206 off 93 balls to take her club to title in KSCA's 16-club league being played after seven seasons. She told @sidhpat that its a good preparation ahead of the inter-state T20 Championship.https://t.co/EoAkjd89nV
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) February 4, 2019