Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mayawati on Twitter: लोकसभा 2019 चुनाव से पहले ट्विटर पर बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री, तेजस्वी यादव समेत इन नेताओं ने किया वेलकम

Mayawati on Twitter: लोकसभा 2019 चुनाव से पहले ट्विटर पर बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री, तेजस्वी यादव समेत इन नेताओं ने किया वेलकम

Mayawati on Twitter: मायावती तेजी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से गठबंधन कर लिया है. अब मायावती ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी अकाउंट बना लिया है. इसके जरिए वो पार्टी से जुड़ी जानकारी साझा कर रही हैं. कई नेताओं ने मायावती का ट्विटर पर स्वागत किया है.

Advertisement
Mayawati-Twitter
  • February 6, 2019 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के नाम पर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कई अकाउंट हैं. हालांकि अब मायावती ने साफ कर दिया है कि उनका आधिकारिक अकाउंट @sushrimayawati हैंडल और मायावती नाम से हैं. मायावती 22 जनवरी को ट्विटर से जुड़ी थीं. उन्होंने पहला ट्वीट अंग्रेजी में किया था जिसमें लिखा था, ‘नमस्कार भाइयों और बहनों. मैं पूरे सम्मान के साथ अपना परिचय ट्विटर परिवार से करवाना चाहती हूं. यह मेरी शुरुआत है. @sushrimayawati मेरे भावी इंटरैक्शन, टिप्पणियों और अपडेट के लिए मेरा आधिकारिक ट्विटर हैंडल है. हार्दिक शुभकामनाओं सहित. धन्यवाद.’

इसके अलावा मायावती ने एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कहा गया है कि बसपा प्रमुख मायावती का ट्विटर हैंडल @SushriMayawati है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लोगों और मीडिया से बात करने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखने का फैसला किया है.

https://twitter.com/SushriMayawati/status/1093013160821313536

बता दें कि कई लोगों ने मायावती का ट्विटर पर स्वागत किया है. बिहार राजद नेता तेजस्वी यादव ने मायावती का स्वागत करते हुए कहा, ‘आखिरकार आपको यहां देखकर खुशी हुई. खुश हूं की आपने जनवरी 13 को लखनऊ में हुई मीटिंग के दौरान की गई मेरी ट्विटर पर आने की गुजारिश को माना. हार्दिक शुभकामनाओं सहित.’

तेजस्वी यादव के अलावा जैनब सिकंदर नाम की एक ट्विटर यूजर ने मायावती का स्वागत किया है. जैनब एक लेखक हैं. उन्होनें लिखा कि, ‘माननीय सुश्री बहन मायावती जी ट्विटर पर हैं. ट्विटर अब और सही हो गया है. मैं मायावती जी की बहुत बड़ी फैन हूं. (पहले से ही घोषित कर रही हूं.).’

वहीं एक कॉलमनिस्ट ने लिखा है कि यदि मायावती ट्विटर पर आई हैं तो अब इसका मतलब ट्विटर आ गया है. 

बता दें कि तेजस्वी यादव ने मायावती से हाल ही में लखनऊ में मुलाकात की थी. तेजस्वी के ट्विट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मायावती ने उनकी बात मानते हुए ट्विटर पर आने का फैसला लिया है.

PM Narendra Modi in Lok Sabha: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में शाम 5 बजे बोलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Nitin Gadkari Attacks Opposition: महागठबंधन पर बरसे नितिन गडकरी, बोले- नरेंद्र मोदी और भाजपा की आलोचना करने में एकजुट है विपक्ष

Tags

Advertisement