Strikes In UP: एस्मा के बावजूद सड़कों पर उतरेंगे यूपी के 40 लाख कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग

Strikes In UP: उत्तर प्रदेश के 40 लाख से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं. उनकी मांग है कि पुराने पेशन योजना को लागू किया जाय. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 महीने के लिए सभी विभागों और निगम में हडताल पर प्रतिबंध लगाने के लिए जरूरी सेवा अनुरक्षण अधिनियम (ESMA) लागू किया है.

Advertisement
Strikes In UP: एस्मा के बावजूद सड़कों पर उतरेंगे यूपी के 40 लाख कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग

Aanchal Pandey

  • February 6, 2019 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के 40 लाख से ज्यादा कर्मचारी वर्तमान पेंशन योजना के रोलबैक की मांग को लेकर बुधवार से सात दिनों के लिए हड़ताल पर जाने वाले हैं. जिसमें शिक्षक, इंजीनियर, तहसीलदार और परिवहन विभाग के लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. हड़ताल करने वालों की मांग है कि पुराने पेंशन योजना को लागू किया जाय. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 महीने के लिए सभी विभागों और निगम में हडताल पर प्रतिबंध लगाने के लिए जरूरी सेवा अनुरक्षण अधिनियम (ESMA) लागू किया है. राज्य सरकार द्वारा जारी सूचना के अंतर्गत किसी भी निगम और स्थानीय निकायों समेत किसी भी सार्वजनिक जगहों पर हड़ताल करने के लिए रोक लगा दिया गया है. 

बता दें कि मुख्य सचिव अनुप पांडे ने सोमवार रात इस मामले को लेकर सूचना जारी की थी. आमतौर पर पुलिस बिना किसी वारंट के किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकती. (ESMA 1968) के तहत कोई भी रेलवे, हवाई अड्डे और बंदरगाह या सार्वजनिक जगहों पर हड़ताल नहीं कर सकता. अगर कोई ऐसा करता है तो इस अधिनियम के तहत सजा के रुप में कारावास का प्रावधान है जो लगभग एक साल के लिए हो सकता है. या एक हजार रुपये जुर्माना के रुप में देना होता है. या जुर्माना के साथ सजा भी दी जा सकती है. साथ ही कोई ऐसा व्यक्ति जो हड़ताल के लिए उकसाता है इस नियम के तहत पूरी तरह से अवैध है. 

Ruckus in UP Assembly: यूपी विधानसभा में सपा-बसपा विधायकों का हंगामा और नारेबाजी, राज्यपाल राम नाइक पर फेंके कागज के गोले

Rahul Gandhi on Priyanka Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- यूपी ही नहीं प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी भी मिलेगी

 

Tags

Advertisement