RPF SI Constable Result 2019: आरपीएफ एसआई कांस्टेबल सीबीटी ग्रुप ई एंड एफ 2018-2019 रिजल्ट घोषित, चेक @si2.rpfonlinereg.org

RPF SI Constable Result 2019: आरपीएफ ने 2018-2019 ग्रुप ई एंड एफ लिखित सीबीटी एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एग्जाम में शामिल होनें वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट si2.rpfonlinereg.org पर जाकर फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
RPF SI Constable Result 2019: आरपीएफ एसआई कांस्टेबल सीबीटी ग्रुप ई एंड एफ 2018-2019 रिजल्ट घोषित, चेक @si2.rpfonlinereg.org

Aanchal Pandey

  • February 6, 2019 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RPF SI Constable Result 2019: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. आरपीएफ द्वारा यह परीक्षा 20 और 23 दिसंबर 2018 में कराई गई थी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट si2.rpfonlinereg.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आरपीएफ की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट si2.rpfonlinereg.org पर जाकर फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आरपीएफ द्वारा ग्रुप- ई और ग्रुप-एफ के कांस्टेबल और सबइंस्पेटक्टर पदों के लिए एग्जाम कराया गया था.

रेलवे ग्रुप-ई और ग्रुप-एफ की परीक्षा में कुल 3153 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें से 2084 अभ्यर्थी आरपीएफ कांस्टेबल, 424 आरपीएफ एसआई ग्रुप ई और 645 आरपीएफ ग्रुप एफ पदों के लिए सफल हुए हैं. सीबीटी एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजकल टेस्ट फरवरी के लास्ट सप्ताह में होगा. इस बारें में अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.

How To Check RPF SI Constable Result 2019 (कैसे चेक करें आरपीएफ 2018-2019 का रिजल्ट)

  1. आरपीएफ की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. आरपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद Candidates shortlisted for PMT, PET, and DV लिंक दिखेगा.
  3. Candidates shortlisted for PMT, PET, and DV लिंक पर क्लिक करें और अपना ग्रुप सेलेक्ट करें.
  4. ग्रुप सेलेक्ट करने बाद अपना रोल नंबर इंटर करें.
  5. रोल नंबर इंटर करने के बाद सबमिट बटन का प्रयोग करें.
  6. रिजल्ट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें क्योंकि इसकी जरूरत आपकों भविष्य में पड़ सकती है.

आरपीएफ की एग्जाम के फाइनल रिजल्ट में सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां रेलवें में आरपीएफ एसआई और कांस्टेबल के पदों पर होगी. सैलरी और भत्ते सें सबंधित जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

Railway Jobs 2019: भारतीय रेलवे आरआरबी आरपीएफ में 14900 पदों पर वैकेंसी, जानें पूरा डिटेल्स @indianrail.gov.in

CSIR UGC NET Dec 2018 Exam: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2018 आंसर की पर ऑब्जेक्शन का आज आखिरी दिन @ csirhrdg.res.in

Tags

Advertisement