नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 जून को होगा. इसमें टीम इंडिया पाकिस्तान से सामना करेगी.
भारत और पाकिस्तान की टीमें जब मैदान पर होती है तो अक्सर चर्चा पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की होती है. वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजों के नाम लोगों के जुबान पर होते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमों में भिड़ंत होगी तो इस बार बात टीम इंडिया के गेंदबाजों की भी होगी. क्योंकि टीम इंडिया इस बार ऐसे गेंदबाजों को मैदान पर उतारने जा रहा है जो अपनी धार और रफ्तार से पाकिस्तान को हैरत में डाल सकते हैं.
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की तेज गेंदबाजी की कमान होगी. तो वहीं पाकिस्तान की ओर से जुनैद, रियाज, आमिर तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में चुने गए हैं.
वीडियो में देंखें पूरा शो…