Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Video: स्टंप के पीछे धोनी की ऐसी फुर्ती देख आप रह जाएंगे दंग

Video: स्टंप के पीछे धोनी की ऐसी फुर्ती देख आप रह जाएंगे दंग

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपना पहला वार्मअप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम के चलते 45 रनों से मैच जीत लिया है.

Advertisement
  • May 29, 2017 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपना पहला वार्मअप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम के चलते 45 रनों से मैच जीत लिया है. हालांकि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की विकेटों के पीछे एक बार फिर चुस्ती दिखाई दी.
 
इस मैच में स्टंप के पीछे धोनी की एक बार फिर फुर्ती दिखाई दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वॉर्मअप मैच में कोलिन डी ग्रैंडहोम को धोनी ने इस कदर चलता किया कि कोई भी देखकर हैरान रह गया.
 
इस दौरान गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में थी और ग्रैंडहोम उनकी गेंद को खेलते वक्त क्रीज से थोड़ा बाहर निकल गए. फिर क्या था, धोनी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाते हुए गैंडहोम की गिल्लियां ही बिखेर कर रख दी और वापस पैवेलियन चलता किया.
 
 
बता दें कि केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली और 189 रनों पर ही सिमट गई. जिसके बाद मैदान पर 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे.
 
इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दी और मैच बीच में ही रुक गया. काफी देर तक बारिश नहीं रुकने के कारण टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 45 रनों से विजेता घोषित कर दिया. अब भारत 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा और आखिरी अभ्यास मैच खेलेगी.

Tags

Advertisement