Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस वजह से दादा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए अश्विन

इस वजह से दादा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए अश्विन

भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए फिलहाल इंग्लैंड में है. इस दौरान टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के दादा का निधन हो गया है.

Advertisement
  • May 29, 2017 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए फिलहाल इंग्लैंड में है. इस दौरान टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के दादा का निधन हो गया है.
 
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अश्विन के दादा 92 वर्षीय एस नारायणसामी काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद शनिवार को देर रात उनका देहांत हो गया और रविवार को उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. हालांकि इस दौरान इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी होने के कारण अश्विन उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन के दादा दक्षिण भारतीय रेलवे के कर्मचारी रह चुके हैं. इसके अलावा वो एक क्रिकेट प्रशंसक भी रह चुके हैं और अश्विन के करियर में उनकी खासी भूमिका रही है. 
 
बता दें कि स्पिनर अश्विन फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं और टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.

Tags

Advertisement