Uddhav Thackeray Meets Prashant Kishore: शिवसेना नेता संजय राउट का कहना है कि हाल ही में हुई उद्धव ठाकरे और प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं ब्लकि शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि ये किसी गठबंधन के लिए नहीं थी.
नागपुर. हाल ही में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और जदयू नेता और राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद खबरें थी की ये किसी तरह के गठबंधन पर चर्चा करने के लिए हुई थी. कहा जा रहा था कि प्रशांत किशोर उद्धव ठाकरे के लिए लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीति तैयार कर सकते हैं. हालांकि अब शिवसेना ने इस बात को खिराज कर दिया है.
Sanjay Raut, Shiv Sena on JDU leader and strategist Prashant Kishore: He is a leader of one of NDA's allies and he met Uddhav ji in that regard. See it as a courtesy visit and not a political visit. pic.twitter.com/ofNTIOEchO
— ANI (@ANI) February 5, 2019