पठानकोट : पंजाब के पठानकोट में एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद सनसनी फैल गई, इसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
रविवार देर रात एक बैग में 3 यूनिफॉर्म मिली, ये बैग मामून मिलिट्री स्टेशन के पास से बरामद हुआ है. बैग मिलने के बाद से पुलिस, स्वॉट टीम और सेना चौकसी बढ़ा दी है और साथ ही सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि 4 मई को भी इसी जगह से 2 संदिग्ध बैग बरामद किए गए थे. इन बैग्स के मिलने के बाद पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को खाली करा दिया था. बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को मोबाइल टॉवर की दो बैटरियां बरामद हुई थी.
2 जनवरी 2016 को सुबह 3.30 बजे के करीब पठानकोट स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में सेना के 7 जवान शहीद और 37 लोग घायल हो गए थे. इस हमले में सेना ने सभी आतंकियों को ढेर कर दिया था.