नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने ग्राहकों के लिए एक और नया बजट स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है, आप भी अगर अपने फोन को बदलने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो गैलेक्सी J सीरिज का ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी J3 प्रो की बिक्री आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है. J सीरीज को कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया है. इस फोन में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड और एस(S) बाइक मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं.
J3 Pro के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले(1280*720) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इस फोन में 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2600mAh की बैटरी दी गई होगी.
6)यह फोन एंड्रॉयड के लॉलीपॉप वर्जन को सपोर्ट करता है.
कंपनी के अनुसार, डेटा सेविंग मोड से 50 प्रतिशत डेटा सेव होता है. जहां तक बात की जाए S बाइक मोड की तो ये एप बाइक चलाने के दौरान आ रहे कॉल को मैनेज करने में मदद करता है. बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 7990 रुपए तय की है, यह स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा.