Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग बॉलिंग के चलते खास मुकाम हासिल किया है. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनकी स्विंग बॉलिंग के आगे खुलकर खेलने की हिम्मत नहीं करता. भुवनेश्वर कुमार इन दिनों टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान भुवी ने बेहतरीन बॉलिंग की. अब भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी गेंदों से करतब दिखाते नजर आएंगे.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिेकेट टीम के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया में अपनी प्रतिभा के दम खास मुकाम हासिल किया है. भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय क्रिेकेट टीम को कई बार अपनी बॉलिंग के दम पर तीनों फॉर्मेट में जिताया है. 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. हवा में गेंद को स्विंग कराने की कला में माहिर भुवनेश्वर ने अपनी गेंदों पर दुनियां के कई बड़े क्रिकेटर्स को चकमा दिया है. भुवनेश्वर कुमार इन दिनों टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल चुके भुवनेश्वर कुमार टी20 सीरीज में अपनी बॉलिंग का जलवा दिखाने के लिए बेकार हैं.
https://youtu.be/wPHweUwPAmg