मिसिसिपी: शनिवार रात अमेरिका के मिसिसिपी के ग्रामीण इलाके में गोलीबारी की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो चुकी है.
लिंकन काउंटी के ग्रामीण इलाके में हुई इस घटना में पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है. मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के प्रवक्ता वॉरेन स्ट्रेन ने बताया कि घटना शनिवार रात की है. लिंकन काउंटी के 3 अलग-अलग घरों में ये गोलीबारी हुई.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध को पकड़ा गया है लेकिन फिलहाल पकड़े गए संदिग्ध के खिलाफ अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने गोलीबारी के पीछे रहे कारणों को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध हमलावर की पीड़ितों से पहले से कोई जान पहचान थी या नहीं इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.