Swine Flu Death toll: राजस्थान में महामारी बना स्वाइन फ्लू, अब तक 86 लोगों की मौत

Swine Flu Death toll: राजस्थान में स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है. इसके कारण राज्य में कई लोगों की मौत हो गई है. हाल ही में एक और व्यक्ति की इस बीमारी के कारण मौत हुई. इसके बाद स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या राज्य में 86 पहुंच गई है. इनमें से केवल जोधपुर में ही 1 जनवरी से 4 फरवरी के बीच 25 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
Swine Flu Death toll: राजस्थान में महामारी बना स्वाइन फ्लू, अब तक 86 लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • February 5, 2019 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. सोमवार को अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान में स्वाइन फ्लू के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. राज्य में स्वाइन फ्लू से पीड़ित कुल 2,455 मामले आए हैं. इस बारे में अधिकारियों ने कहा कि कुल 86 में से 25 मौतें 1 जनवरी से 4 फरवरी तक केवल जोधपुर में हुई हैं. भीलवाड़ा जिले में एक शख्स की मौत शुक्रवार को हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने स्थिति पर ध्यान देते हुए कहा कि, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने फिर से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर जिलों में एक स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया है.

  1. इस स्क्रीनिंग अभियान में पहले दिन अभी तक सात लाख से अधिक लोगों की जांच की गई. वहीं देशभर की बात की जाए तो पिछले एक हफ्ते में स्वाइन फ्लू से 31 लोगों की मौत हुई है. इस कारण अब देश में इस साल स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 226 हो गई है. देशभर में कुल 6,000 लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. राजस्थान में सर्वाधिक 34 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं.
  2. राजस्थान के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले हैं. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में स्वाइन फ्लू के 479 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के बाद दिल्ली में स्वाइन फ्लू के कुल 1011 मामले सामने आ गए हैं. हालांकि दिल्ली में अभी इससे कम मौत हुई हैं. स्वाइन फ्लू से कम से कम 14 मौत दिल्ली में हुई हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का एक पैनल विभिन्न अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से हुई मौतों की पड़ताल कर रहा है. दिल्ली सरकार ने एक परामर्श भी जारी किया है.

Vijay Mallya Extradition Social Reaction: विजय माल्या की भारत वापसी की बात सुनकर जोश में आया सोशल मीडिया, यूजर्स बोले- हर हर मोदी!

Anna Hazare Hunger Strike: 6 दिन से लगातार जारी है अन्ना हजारे का अनशन, कहा- भाजपा नेताओं को है लोकपाल से नफरत

Tags

Advertisement