ICC ODI Ranking: आईसीसी की हालिया जारी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर वन पर हैं. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव कीवी तेज गेदंबाज ट्रेंट बोल्ट की रैंकिंग में सुधार हुआ है.
नई दिल्ली. ICC ODI Ranking: इंटरनेशनल क्रिेकेट काउंसिल (आईसीसी) की हालिया जारी वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिेकेटरों का बोलबोला रहा है. दुनिया के 10 शीर्ष बल्लबाजों की रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल है. भारतीय कप्तान विराट कोहली 887 अंक के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. जबकि रोहित शर्मा 854 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं टॉप टेन में शामिल तीसरे भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जो इस समय 10वें स्थान पर कायम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुए सीरीज में बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी रैंकिंग में भी लाभ हुआ है. धोनी तीन पायदान की सुधार के साथ 17वें स्थान पर आ गए हैं.
वहीं बात गेंदबाजी की करें तो दुनिया के शीर्ष 10 गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तीन गेंदबाज शामिल हैं. पहले स्थान पर 808 अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह हैं. चौथें स्थान पर 719 अंकों के साथ कुलदीप यादव बने हुए हैं. जबकि युजवेंद्र चहल 695 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं. भुवनेश्वर कुमार 17वें जबकि मोहम्मद शमी 30वें स्थान पर काबिज है.
यहां देखें रैंकिंग का नवीनतम टेबल – ICC ODI Ranking
Following the #AUSvIND, #NZvIND, #SAvPAK and #UAEvNEP ODI series, catch up with who is on the rise in the @MRFWorldwide ICC ODI Player Rankings! 📈
➡️ https://t.co/6j9wjZ7gar pic.twitter.com/xcW9AnwMgK
— ICC (@ICC) February 4, 2019
हालिया जारी रैंकिंग में बड़ा फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मिला है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच संपन्न हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज में 12 विकेट चटकाने वाले ट्रेंट बोल्ट आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. साल 2016 में बॉलिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर आने वाले ट्रेंट बोल्ट के आगे भारत के जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर हैं. बोल्ट के लिए इन दोनों को पीछे छोड़ना आसान नहीं है.