नई दिल्ली: नौ सेना का युद्ध पोत आईएनएस गंगा 32 साल तक देश की सेवा करने के बाद आज रिटायर हो गया. आईएनएस गंगा को आज से नॉन ऑपरेशनल कैटेगिरी में डाल दिया गया है. आइएनएस गंगा अपने 45 दिनों की लंबी सुरक्षा गस्त लगाकर मुंबई के बंदरगाह पहुंचा है.
बता दें कि आईएनएस गंगा गोदावरी क्लास गाइडेड मिसाइल वॉरशिप है. नौ सेना ने इसे अपने युद्द पोत के बेड़े में शामिल किया था. आईएनएस गंगा को साल 2012 में अदन की खाड़ी में गश्त के लिए तैनात किया गया था.
ताकि सोमाली के डाकुओं से पार पाया जा सके. इसके साथ-साथ इस युद्ध को बहुत से छोटे-बड़े ऑपरेशन में भी शामिल रहा है. INS गंगा को मुंबई के मैगाजोन डॉक में ३० दिसंबर १९८५ में तैयार किया गया था, यह आईएनएस गोदावरी सीरीज का पोत है.
2014 में लग गई थी आग
नौ सेना के आईएनएस गंगा में साल 2014 में गैस रिसाव की घटना हुई थी. जिसमें एक नेवी कर्मचारी समेत मझगांव नेवल डॉकयार्ड के दो सिविलयन कर्मचारी घायल हो गए. हादसे के वक्त युद्ध पोत मझगांव नेवल डॉकयार्ड में खड़ा था.