लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले टीमों के बीच वार्मअप मैच खेला जा रहा है. आज न्यूजीलैंड और भारत के वार्मअप मैच में आमने सामने हैं. जिसमें भारत को 190 रनों का टारगेट मिला है.
केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़कर रख दी.
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को एक के बाद एक झटके दिए और 7 बल्लेबाजों को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया. आलम तो ये था कि न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 38.4 ओवर में 189 रनों पर ही सिमट गई.
इस पारी में भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अश्विन और उमेश यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
भारत: दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, विराट कोहली, केदार जाधव, एमएस धोनी, मो. शमी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रोन्ची, केन विलियम्सन, नील ब्रूम, कोरी एंडरसन, कोलिन डीग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, जीतन पटेल, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशाम.