नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है. एक तो वे गर्मी से परेशान होते हैं और दूसरा मच्छरों के आतंक से उनका जीना मुहाल हो जाता है. मच्छरों से निजात पाने के लिए लोग क्या से क्या नहीं करते, मगर अफसोस मच्छरों से उनका पीछा नहीं छूटता. लोग मच्छरों से बचने के लिए महंगे केमिकल टिकिया, केमिकल लिक्विड या क्वायल का इस्तेमाल करते हैं. मगर वे भूल जाते हैं कि ये न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक भी होते हैं.
इसलिए बुजुर्गों का कहा मानिए और आप भी मच्छरों को भगाने के लिए या फिर उनसे सुरक्षा के लिए देसी, घरेलू और हानिरहति उपाय अपनाएं. ये न सिर्फ किफायती होंगे, बल्कि इससे मच्छर भी भाग जाएंगे और शरीर को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा.
घरेलू और रामबाण उपाय-
1. मिट्टी का तेल, 30 बूंद नीम का तेल, 20 ग्राम नारियल का तेल और कपूर की दो टिक्की का घोल बना कर लालटेन में डालकर जलाने से मच्छर भाग जाएंगे.
2. अगर आप नारियल व नीम के तेल का प्रयोग दीपक जलाने के लिए करते हैं, तो इससे मच्छर आपके आस-पास भी नहीं टिकेंगे.
3. नींबू के आधे वाले भाग में 10-15 लौंग खोंस कर बिस्तर के करीब रखिये, आप पाएंगे कि आपके आस-पास एक भी मच्छर नहीं है.
4. जहां आप रहते हैं, वहां सरसों के तेल में पिसी हुई अजवाइन मिलाकर, गत्ते के टुकड़ों में कमरे के चारों तरफ रखें, इससे मच्छर नहीं आएंगे.
5. संतरे के सूखे छिलकों को कोयले के साथ सुलगाने से मच्छर भाग जाते हैं.
6. अगर आप मच्छर को अपने घर के आस-पास से दूर रखना चाहते हैं, तो अपने घर के चारों तरफ गेंदे के फूल का पौधा लगाएं.
7. रात में सोने के समय सरसों का तेल त्वचा पर मलकर लगाएं, इससे आपके शरीर को मच्छर छू भी नहीं सकेगा.
8. तुलसी के पत्ते काफी लाभकारी होते हैं. तुलसी के पत्तों का रस शरीर पर मलने से मच्छर नहीं काटते हैं.
9. ऐसा कहा जाता है कि लहसुन की कच्ची कलियां चबाने से शरीर से मच्छर काफी दूर रहते हैं. क्योंकि लहसून से मच्छर दूर होते हैं.
10. ये तो सबसे बेहतर उपाय है. Allout की केमिकल वाली खाली रीफिल को नीम के तेल और कपूर से भर कर मशीन में लगा देने से मच्छर भाग जाते हैं.