यूपी की योगी सरकार ने आज 222 अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. योग सरकार ने जिनके तबादले किए हैं उनमें सभी पीसीएस लेवल के अफसर शामिल हैं
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने आज 222 अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. योगी सरकार ने जिनके तबादले किए हैं उनमें सभी पीसीएस लेवल के अफसर शामिल हैं.
बता दें कि यूपी सत्ता की बागडोर संभालने के बाद अब तक तबादलों में सबसे ज्यादा है. योगी सरकार ने 27 मई को भी यूपी की कानून व्यवस्था में बदलाव करते हुए तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए थे.
राज्य सरकार के इस कदम को सहारनपुर हिंसा, जेवर गैंगरेंप-हत्या से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सहारनपुर में हिंसा के कारण योगी सरकार को आलोचना झेलनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें-यूपी की कानून व्यवस्था में फेरबदल, अनंत देव होंगे मुजफ्फरनगर के नए SSP
विरोधियों ने भी इन सभी घटनाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जिसके बाद आज अफसरो के तबादले कर योगी सरकार कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करना चाहती है.
@myogiadityanath @ChiefSecyUP 222 वरिष्ठ PCS अधिकारियों के स्थानांतरण का शासनादेश जारी। 3/3 pic.twitter.com/34cWZmahds
— Government of UP (@UPGovt) May 28, 2017
@myogiadityanath @ChiefSecyUP 222 वरिष्ठ PCS अधिकारियों के स्थानांतरण का शासनादेश जारी। 2/3 pic.twitter.com/QiXEOrmZZj
— Government of UP (@UPGovt) May 28, 2017
222 वरिष्ठ PCS अधिकारियों के स्थानांतरण का शासनादेश जारी। 1/3 pic.twitter.com/tXoTGz3sx6
— Government of UP (@UPGovt) May 28, 2017