‘बाहुबली 2’ के इन किरदारों के माथे पर बने निशान और बिंदी के रहस्य आपको हैरान कर देंगे

'बाहुबली 2' इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी और ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई है. इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. इस फिल्म ने कमाई के हिसाब से एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है, जिसे तोड़ना इतना आसान नहीं दिखता. अगर बाहुबली फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई है, तो उसकी कई वजहें हैं. फिल्म के दमदार कैरेक्टर्स, बेहतरीन डायलॉग्स, ग्राफिक्स और एनिमेशन, और हर सीन की बारिकी ने इस फिल्म को ऐतिहासिक बना दिया है.

Advertisement
‘बाहुबली 2’ के इन किरदारों के माथे पर बने निशान और बिंदी के रहस्य आपको हैरान कर देंगे

Admin

  • May 28, 2017 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ‘बाहुबली 2’ इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी और ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई है. इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. इस फिल्म ने कमाई के हिसाब से एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है, जिसे तोड़ना इतना आसान नहीं दिखता. अगर बाहुबली फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई है, तो उसकी कई वजहें हैं. फिल्म के दमदार कैरेक्टर्स, बेहतरीन डायलॉग्स, ग्राफिक्स और एनिमेशन, और हर सीन की बारिकी ने इस फिल्म को ऐतिहासिक बना दिया है.
 
इस फिल्म के हर सीन से लेकर किरदार तक में इतना ज्यादा परफेक्श था कि क्रिटिक्स इसमें किसी तरह की गलतियां निकालने में असफल साबित हो गये. इस फिल्म में हर एक-एक चीज का अपना एक अलग ही महत्व था. हम दर्शकों के लिए फिल्म की कुछ चीजें भले ही महज एक संयोग या फिर साधारण लगे, लेकिन सच कहूं तो डायरेक्टर ने हर चीज को तार्किक अंदाज से किया है. अगर आप इस फिल्म को अच्छे से देख चुके हैं, तो आपने बाहुबली 2 के किरदारों के माथे पर बने निशान अथवा बिंदी पर गौर किया होगा. 
 
अगर आप इन बिंदियों को मेकअप का एक सामान्य हिस्सा मान रहे हैं, तो आप बिलकुल गलत हैं. दरअसल, डायरेक्टर ने हर कैरेक्टर को अलग-अलग बिंदी दी है, जिसका अपना एक अलग महत्व है. तो चलिए आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि माथे पर बने निशान अथवा उन बिंदियों में कौन से रहस्य अथवा राज छुपे हैं और उनका क्या महत्व है.
 
1. कटप्पा: अगर आपने मूवी देखी है, तो आपको कटप्पा के माथे पर बना निशान याद होगा. जी हां, कटप्पा के माथे पर जो निशान बना है, उसका उसके किरदार से लेना-देना है. दरअसल, कटप्पा का निशान उसकी गुलामी और असहायता का प्रतीक है. 
 
 
2. शिवागामी देवी: बाहुबली 2 में शिवागामी देवी कैरेक्टर ने लोगों का दिल जीत लिया. शिवागामी देवी के माथे पर बनी बड़ी सी गोल चमकदार बिंदी असल में एक पूरा चांद है जो निडरता, शक्ति और समानता का प्रतीक है, जो कि फिल्मों में मिले कैरेक्टर के सभी गुण थे.
 
 
3. भल्लाल देव: भल्लाल देव भले ही इस फिल्म में विलेन हो, लेकिन उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. भल्लाल देव के माथे पर भी एक विशेष प्रकार का निशान बना था. भल्लाल देव के माथे पर बना उगता सूरज शक्ति और एकक्षत्र राज का प्रतीक है. आपको याद हो तो भल्लाल देव का किरदार फिल्म में कुछ ऐसा ही था. 
 
 
4. देवसेना: बाहुबली 2 में देवसेना के किरदार को काफी सराहा गया. देव सेना के माथे पर भी एक विशेष तरह की बिंदी थी. देव सेना के माथे पर जो बिंदी थी वो लैंगिक समानता को रिप्रजेंट करता है. 
 
 
5. बिज्जलदेव: बाहुबली के दोनों पार्ट में बिज्जलदेव का किरदार काफी अहम था. बिज्जलदेव के माथे पर जो निशान बना था, उसका भी एक अलग ही महत्व था. इस किरदार के माथे पर बना त्रिशूल सात्विक, ताम्सिक और राजसिक गुणों का प्रतीक है. 
 
 
6. अवंतिका: बाहुबली के पहले पार्ट में अवंतिका का रोल काफी अहम था. अवंतिका के माथे पर बने भाल की नोक बना था. इसे एकाग्रता का प्रतीक माना जाता है. 
 
 
7. बाहुबली: महेंद्र बाहुबली किरदार को भले कौन भूल सकता है. महेंद्र बाहुबली के माथे पर नागदेव और शंख का निशान बना था. इसका मतबल होता है शिवभक्त. इसे शिवभक्ति का प्रतीक माना जाता है.  
 
 
तो अब समझ आ गया न कि बाहुबली फिल्म क्यों औरों फिल्म से अलग है?
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement