Ind vs NZ Women T20 Series: जानिए, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली महिला टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

Ind vs NZ Women T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के 6 फरवरी से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम को हौसले बुलंद हैं. दोनों देशों की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 6 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा.

Advertisement
Ind vs NZ Women T20 Series: जानिए, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली महिला टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वेलिेंग्टन. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा चुकी हैं. इस एकदिवसीय सीरीज में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया था. अब दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे सीरीज की तरह टी20 सीरीज में भी न्यूजीलैंड को मात देने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर जिस तरह से फॉर्म में हैं उसे देखते हुए न्यूजीलैंड को पार पाना आसान नहीं होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच कहां पर टी 20 मैच खेले जाएंगे.

भारतीय महिला क्रिेकेट टीम और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है. 6 फरवरी को दोनों टीमों के बीच पहली टी20 मुकाबला वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम पर खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया के इरादे बुलंद हैं. हाल ही में टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी. भारतीय महिला टीम पहले टी20 में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.

https://youtu.be/H98baR-YZAk

भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 8 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच ऑकलैंड के इडन पार्क पर होगा. वहीं टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच दोनों टीमों के बीच 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम टी20 सीरीज को जीतने की भरपूर कोशिश करेगी. वहीं हाल के दिनों में टी20 क्रिेकेट में न्यूजीलैंड की महिला टीम कुछ खास नहीं कर पाई है.

Smriti Mandhana ICC Rankings: वनडे में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना का धमाका, बनीं दुनिया की नंबर 1 महिला बल्लेबाज

Smriti Mandhana ICC Rankings: वनडे में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना का धमाका, बनीं दुनिया की नंबर 1 महिला बल्लेबाज

Tags

Advertisement