पीएम मोदी आज 32वीं बार करेंगे ‘मन की बात’, शाह झुग्गीवालों के साथ सुनेंगे पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 32वीं बार रेडियो पर मन की बात करेंगे तो वहीं यह केंद्र में बीजेपी की सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद पहली 'मन की बात' का कार्यक्रम होगा. हर बार की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी देश की जनता के सामने अपने विचार रखेंगे.

Advertisement
पीएम मोदी आज 32वीं बार करेंगे ‘मन की बात’, शाह झुग्गीवालों के साथ सुनेंगे पूरा कार्यक्रम

Admin

  • May 28, 2017 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 32वीं बार रेडियो पर मन की बात करेंगे तो वहीं यह केंद्र में बीजेपी की सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद पहली ‘मन की बात’ का कार्यक्रम होगा. हर बार की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी देश की जनता के सामने अपने विचार रखेंगे.
 
इस बार की मन की बात में दो बेहद खास बातें रहेंगी. पहली तो यह कि इस बार प्रधानमंत्री के मन की बात का दूरदर्शन पर जो प्रसारण होगा उसमें साथ ही साथ संस्कृत सबटाइटल्स भी होंगे. दूसरी खास बात यह रहेगी की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आर के पुरम में झुग्गीवासियों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे.
 
वहीं बीजेपी गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव भी इस कार्यक्रम को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुनेंगे. सरकार के तीन साल पूरा होने के बाद यह पहली मन की बात होगी इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख सकते हैं. साथ ही साथ वह सीबीएसई रिजल्ट और एडमिशन पर भी बात कर सकते हैं.
 
 
बता दें कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी के मन की कार्यक्रम पर आधारित एक किताब का विमोचन भी किया है. ‘मन की बात : ए सोशल रिवोल्युशन ऑन रेडियो’ के नाम की एक किताब को राष्ट्रपति भवन में लॉन्च किया गया. 
 

Tags

Advertisement