ICC ODI Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज पुरुष क्रिकेटर्स की रैंक जारी कर दी. न्यूजीलैंड के तेज बॉलर ट्रेंट बोल्ट की रैंक में काफी उछाल आया है. वह इस समय वनडे क्रिकेट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में कुलदीप यादव को पीछे छोड़ दिया है. वहीं भारत महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार की रैंक में भी गिरावट आई है. वनडे रैंकिग में बल्लेबाजों में विराट कोहली और गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह सिरमौर बने हुए हैं.
दुबई. अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट काउंसिल ने आज क्रिकेटर्स की रैंकिंग जारी की. हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की रैंकिंग में इजाफा हुआ है. ट्रेंट बोल्ट आईसीसी द्वारा जारी की गई पुरुषों की ओडीआई रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय बॉलर कुलदीप यादव को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले कुलदीप यादव आईसीसी की रेंकिंग में तीसरे स्थान थे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल हीं खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में ट्रेंट बोल्ट ने 12 विकेट झटके.
29 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हैमिल्टन में खेले गए चौथे मैच में भारतीय बल्लेबाजों के दांत खट्टे कर दिए थे. इस मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर पांच विकेट लिए. हैमिल्टन वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. पूरी सीरीज में 12 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट सात छलांग लगाकर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पहुंचे हैं.
https://youtu.be/sBt74lbTvqM
जनवरी 2016 में ट्रेंट बोल्ट आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रेंकिंग में दुनिया के टॉप बॉलर थे. ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर वनडे क्रिकेट के टॉप बॉलर बनने की राह पर हैं. मौजूदा ओडीआई बॉलर्स रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के राशिद खान उनसे आगे हैं. जसप्रीत बुमराह के इस समय 808 अंकों के साथ पहले राशिद खान 788 अंकों के साथ दूसरे और 732 अंकों के साथ ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं.
Boult bolts up latest @MRFWorldwide ICC ODI Rankings!
The New Zealand quick has jumped up seven places to No.3 in the bowlers rankings after picking 12 wickets in the series against India! 👏
➡️ https://t.co/6j9wjZ7gar pic.twitter.com/JuICQ9UOoj
— ICC (@ICC) February 4, 2019
आईसीसी द्वारा जारी की गई नई रैंकिंग में टीम इंडिया को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है. युजवेंद्र चहल अब पाचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा केदार जाधव, और अंबाती रायडू की रैंकिंग में उछाल आया है. वहीं स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और बॉलर भुवनेश्वर कुमार आईसीसी की ओडीआई रैंकिेंग में नीचे खिसक गए हैं.