BJP Against Mamata Banerjee : इन नेताओं समेत निर्मला सीतारमण करेंगी पश्चिम बंगाल मामले में चुनाव आयोग से मुलाकात

BJP Against Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ संविधान बचाओ धरना प्रदर्शन कर रही हैं. रविवार रात में यह धरना प्रदर्शन शुरु किया गया जिसमे गैर बीजेपी दल के नेता ममता बनर्जी के समर्थन में आ गए हैं. ममता बनर्जी इस मामले में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौपेंगी जिस पर कई विपक्षी दलों ने दस्तखत किए हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी भी हमलावर हो गई है और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण,  केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव के एक प्रतिनिधि मंडल ने फैसला किया है कि वे लोग पश्चिम बंगाल में संवैधानिक संकट को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
BJP Against Mamata Banerjee :  इन नेताओं समेत निर्मला सीतारमण करेंगी पश्चिम बंगाल मामले में चुनाव आयोग से मुलाकात

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ जंग छेड़ दी है. ममता बनर्जी ने सीबीआई के दुरुपयोग के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ संविधान बचाओ धरना प्रदर्शन कर रही हैं. ममता बनर्जी इस मामले में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौपेंगी जिस पर कई विपक्षी दलों ने दस्तखत किए हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी भी हमलावर हो गई है और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण,  केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव के एक प्रतिनिधि मंडल ने फैसला किया है कि वे लोग पश्चिम बंगाल में संवैधानिक संकट को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे.

रविवार रात यह धरना प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसके बाद गैर बीजेपी दल के नेता ममता के समर्थन में आ गए. आम आदमी पार्टी से लेकर सपा-बसपा भी उनके समर्थन में उतर आए है. दिल्ली के सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ममता दीदी से बात की है और मोदी-शाह की जोड़ी का यह काम बिल्कुल लोकतंत्र के खिलाफ है.

बता दें कोलकता में धरने पर बैठी ममता बनर्जी को सारे पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. जिसके बाद सारे विपक्ष ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन पत्र सौंपा है. जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर अब बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और भूपेंद्र यादव चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे.

बता दें शारदा चिट फंड घोटाला केस की जांच से जुड़े अधिकारी और कोलकाता के मौजूदा पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई की रेड से ममता इतनी नाराज हो गईं कि राज्य की पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को हिरासत में ले लिया. इसके तुरंत बाद ममता बनर्जी मोदी सरकार पर गरजते हुए धरने पर बैठ गईं. उनका धरना शुरू होते ही पूरे देश की ने एक अलग ही मोड़ ले लिया है.

Opposition Supports Mamata Banerjee: सीबीआई के खिलाफ धरने पर बैठीं ममता बनर्जी के समर्थन में ये नेता पहुंचेंगे कोलकाता!

Rahul Gandhi Supports Mamta Banerjee: धरने पर बैठीं ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बोले- कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे

Tags

Advertisement