Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करणवीर बोहरा और टीजे की जुड़वा बेटियों का इंस्टाग्राम अकाउंट

करणवीर बोहरा और टीजे की जुड़वा बेटियों का इंस्टाग्राम अकाउंट

अपने फ़ेवरेट टीवी स्टार्स को तो आप इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करते ही होंगे पर क्या आपको पता है कि 'नागिन-2' के 'रॉकी' यानि करणवीर बोहरा ने अपनी जुड़वा बेटियों का भी एक इस्टाग्राम अकाउंट बनाया है.

Advertisement
  • May 27, 2017 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अपने फेवरेट टीवी स्टार्स को तो आप इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करते ही होंगे पर क्या आपको पता है कि ‘नागिन-2’ के ‘रॉकी’ यानि करणवीर बोहरा ने अपनी जुड़वा बेटियों का भी एक इस्टाग्राम अकाउंट बनाया है.
 
पिछले साल अक्टूबर में करणवीर और उनकी पत्नी टीजे के घर जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ और उसके बाद से ही इनकी तस्वीरें सोशल साइट्स पर काफ़ी सुर्ख़ियां बटौर रही हैं. इन क्यूट बच्चियों का नाम वियना और राया बेला है. और इंस्टाग्राम पर इनका अकाउंट ‘twinbabydiaries’ के नाम से है.
 
 

#gofishgo is their cue to do Cardio….even at 12am. @imouniroy masi @aashkagoradia masi and @ibrentgoble mama @bombaysunshine @twinbabydiaries

A post shared by करणवीर बोहरा (@karanvirbohra) on

 

हाल ही में करणवीर और टीजे ने अपनी बेटियों के साथ एक फोटोशूट भी करवाया था. और इंस्टाग्राम पर आप नागिन यानी मौनी रॉय, अदा खान के साथ इनकी फ़ोटो और विडियोज़ तो देखते ही होंगे. यह तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि आप इन्हें देखकर खुश हुए बिना नहीं रह सकेंगे.

 
कुछ समय पहले ही योगा के पोज़ में वियना और बेला की ये तस्वीर सोशल साइट पर आई है जिसे देखकर आपके चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान आ ही जाएगी.

Tags

Advertisement