Anna Hazare Padma Bhushan: सामाजिक कार्यकर्ता आन्ना हजारे का कहना है कि वो अपना पद्म भूषण सम्मान राष्ट्रपति को वापस लौटा देंगे. अन्ना हजारे अभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि उन्हें सम्मान समाज के हित में काम करने के लिए दिया गया था और अब वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं इस कारण अपना पद्म भूषण वापस लौटा देंगे.
नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि वो अपना पद्म भूषण वापस लौटा देंगे. उन्होंने इस बारे में रविवार को चेतावनी दी. ये चेतावनी उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दी है. उन्होंने कहा कि मैं अपना पद्म भूषण अवॉर्ड राष्ट्रपति को वापस लौटा दूंगा. मैनें उस सम्मान के लिए काम नहीं किया. आपने मुझे वो सम्मान तब दिया जब मैं समाज के हित और देश के लिए काम कर रहा था. अगर देश और समाज इस स्थिति में है तो मैं उसे (अवार्ड) को क्यों रखूं? बता दें कि 81 वर्षीय अन्ना हजारे अभी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.