मुंबई: सलमान खान की फिल्म की मोस्ट अवेटेड मूवी ट्यूबलाइट जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान भावुक हो गए थे.
जी हां ट्यूबलाइट के कुछ सीन्स की शूटिंग के बाग सलमान खान काफी भावुक हो गए थे. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह कहना खुद बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ यानि सलमान खान का है.
सलमान खान ने ट्यूबलाइट के सफर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ सीन्स की शूटिंग करने के बाद मैं बेहद भावुक हो गए थे और यह सफर उनके लिए काफी इमोशनल रहा है. उन्होंने बताया कि जब फिल्म में उनके भाई सोहेल खान के गुजर जाने की सीन फिल्माया गया उसके बाद वो काफी भावुक हो गए थे.
सलमान खान ने बताया कि फिल्म की डबिंग के दौरान भी उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे, जो कि अच्छा नहीं था. इसके अलावा सलमान खान ने ओमपुरी, विनोद खन्ना और रीमा लागू जैसे कलाकारों के बारे में भी बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपने करीब रहे कलाकारों को खो दिया है.