Rojgar Result 2019: ग्रुप ए,बी,सी और डी सहित कई पदों पर 2019 में होगी बंपर भर्तियां. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित विभागों की ऑफिसियल वेबसाइट्स से अपडेट लेते रहें.
नई दिल्ली.Rojgar Result 2019: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट 2019 में कई पदों पर नियुक्तियां कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 2019 में रेलवे, लोक सेवा आयोग और पीएसयूएस सहित कई विभागों में नियुक्तियां होगी. इन विभागों में होने वाली भर्तियां जूनियर लेवल से लेकर सीनियर लेवल तक होगी.
नौकरियों में कैटेगरी की बात करें तो केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों में चार कैटेगरी A,B,C और डी कैटेगरी होती हैं. जनरली A और B ग्रेड के तहत ऑफिसर लेवल रैंक की नियुक्तियां होती हैं. इनकी नियुक्तियां यूपीएससी,एसएससी,आईपीएस एग्जाम के तहत किया जाता है. ग्रुप सी रैंक पब्लिक सर्वेंट के लिए होता है. ग्रुप सी के अधिकारी पर्यवेक्षक लेवल पर होते हैं. जबकि ग्रुप डी के तहत नियुक्त किए जाने वालों की रैंक सबसे कम होती है. ग्रुप ए और बी के अभ्यर्थियों की नियुक्तियां परीक्षा या पदोन्नति के माध्यम से किया जाता है जबकि ग्रुप सी और डी अभ्यर्थियों की नियुक्तियां सिर्फ एग्जाम के जरिए किया जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=4gKBnOT-88Q
ग्रुप ए और बी की नौकरियों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आर्हता ग्रेजुएशन होनी चाहिए. ग्रुप ए और बी के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी संबंधित जानकारी विभाग से प्राप्त कर सकते हैं- जैसे- लोकसंघ सेवा आयोग (यूपीएससी), यूजीसी आदि. ग्रुप सी और डी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनमतम आर्हता हाई-स्कूल और इंटरमीडिएट होनी चाहिए. ग्रुप ए और बी के पदों की चयन प्रक्रिया सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है, क्योंकि इनमें प्री,मेंस और इंटरव्यू का एग्जाम होता है. मेंस का एग्जाम वही अभ्यार्थी दे पाते हैं जो प्री पास करते हैं. ग्रुप ए और बी की नौकरियों में देश भर से लाखों की संख्या में आवेदन आते हैं.