Manikarnika Box Office Collection Day 9: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की लगातार दूसरे हफ्ते भी कमाई जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि मणिकर्णिका जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में भी शामिल हो सकती है. बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल चलते हुए कमाई जारी है. मणिकर्णिका जल्द ही 100 करोड़ के जादूई आंकड़े को पार कर सकती है. हालांकि फिल्म को लेकर जितनी उम्मीद जताई जा रही थी, मणकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी उतनी कमाई नहीं कर पाई है. मणिकर्णिका को फिल्म समीक्षकों और सेलिब्रिटीज से भी शानदार रिव्यू मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस फर हांफती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत की फिल्म ने नौवें दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस किया है.
दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मणिकर्णिका ने दूसरे हफ्ते शनिवार को 5.25 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहने दिन 8.75 करोड़ रुपए जुटाए थे. इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 18.10 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सबको हैरान कर दिया. जिसके बाद फिल्म से सभी की उम्मीदें बढ़ती नजर आई और रविवार को फिल्म की कमाई 15.70 करोड़ रुपए रही.
हालांकि सोमवार को मणिकर्णिका की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. पूरे हफ्ते मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर स्लो नजऱ आई. इस तरह करीब 125 कऱोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म मणिकर्णिका एक हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. यानि मणिकर्णिका अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने के लिए तैयार खड़ी है.
#Manikarnika gathers momentum on [second] Sat… Growth on Day 9 [vis-à-vis Day 8]: 50%… Will cross ₹ 75 cr mark today [Day 10]… [Week 2] Fri 3.50 cr, Sat 5.25 cr. Total: ₹ 69.90 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2019
#Manikarnika takes a dip on [second] Fri… Should gather speed again over the weekend… [Week 2] Fri 3.50 cr. Total: ₹ 64.65 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2019
Manikarnika Box Office Collection Day 8: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका अब तक की इतने करोड़ की कमाई