चैम्पियंस ट्रॉफी: कोहली को इस टीम से लग रहा है डर !

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच चुकी है. इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली को इस टीम से हारने का डर सता रहा है. दरअसल कोहली ने कहा मेजबान देश इंग्लैंड की टीम काफी संतुलित है और किसी भी तरह से कमजोर नहीं है.

Advertisement
चैम्पियंस ट्रॉफी: कोहली को इस टीम से लग रहा है डर !

Admin

  • May 26, 2017 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच चुकी है. इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली को इस टीम से हारने का डर सता रहा है. दरअसल कोहली ने कहा मेजबान देश इंग्लैंड की टीम काफी संतुलित है और किसी भी तरह से कमजोर नहीं है.
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक कोहली ने कहा, मेरा मानना है कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है. वह इस समय दुनिया में दो संतुलित टीमों में से एक है. टीम में नौवे-दसवें नंबर तक दिग्गज बल्लेबाज हैं. इसके अलावा पांच या छै खिलाड़ी ऐसे हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं. साथ ही इनके पास अच्छे फील्डर भी हैं.’
 
विराट ने आगे कहा, हमने इसका अनुभव भारत में किया है. इंग्लैंड को हराना काफी मुश्किल टास्क है. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए यह टीम दूसरी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी करने वाली है. इंग्लैंड एक मजबूत टीम के तौर पर जानी जाती है लेकिन 2015 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने अपने खेल में भी काफी बदलाव किए हैं.
 
इसके अलावा कोहली से यह पूछा गया कि क्या इंग्लैंड की टीम में कोई कमजोरी है तो उन्होंने कहा कि इस समय तो बिल्कुल भी नहीं. खासकर इस परिस्थिति में इंग्लैंड काफी मजबूत टीम हो चुकी है. बस हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाली यह टीम किसी एक दिन अच्छा नहीं खेल पाती है तो यह आपके लिए फायदेमंद होता है.
 
हालांकि भारत ने चार साल पहले इंग्लैड को हराकर ही चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी और हाल ही में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड को टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था.

Tags

Advertisement