PM Narendra Modi Meets Baro Ma: मतुआ समुदाय की कुलमाता बड़ो मां से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

PM Narendra Modi Meets Baro Maa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में अपनी रैली से पहले मतुआ समुदाय की सबसे उम्रदराज बड़ो मां से मिले. बिनपानी देवी के नाम से प्रसिद्ध बड़ो मां से मिलते ही पीएम मोदी ने उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उनसे उनकी सेहत का हाल चाल पूछा. मतुआ समुदाय पश्चिम बंगाल की राजनीति के लिए काफी अहम माना जाता है.

Advertisement
PM Narendra Modi Meets Baro Ma: मतुआ समुदाय की कुलमाता बड़ो मां से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Aanchal Pandey

  • February 3, 2019 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शनिवार 2 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतुआ समुदाय की बड़ो मां से मुलाकात की, जिन्हें बिनपानी देवी के नाम से भी जाना जाता है. पश्चिम बंगाल में ठाकुरनगर में अपनी रैली से ठीक पहले, पीएम मोदी ने बड़ो मां से मुलाकात करते हुए उनके पैर छुए और उनकी सेहत के बारे में पूछा. जिसके जवाब में बिनपानी देवी उर्फ बड़ो मां ने अपनी उम्र 100 साल बताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतुआ समुदाय की सभा को संबोधित करते हुए शनिवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए लोकसभा अभियान की शुरूआत कर दी है.

मतुआ समुदाय का महत्तव पश्चिम बंगाली की राजनीतिक रुप में काफी अहम माना जाता है. मतुआ समुदाय की एक सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बड़ो मां से मिले उनका आशीर्वाद लेते हुए कुछ देर उन्हीं के पास बैठे रहे जिसका वीडियो कई जगह सामने आया है. मतुआ असम और बंगाल के बंटवारे के बाद पूर्व पाक्सितान बाद में बांग्लादेश से आए थे. पश्चिम बंगाल में मतुआ, राज्य का दूसरा सबसे बड़ा एससी समुदाय है जो राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समर्थन देता है.

जिसके पास 8 जिलों के 70 से ज्यादा सीटों का हिसाब है जिसे राजनीतिक रुप से भाजपा इसके वोट बैंक को लुभाने की कोशिश में जुट गई है. साल 2014 में चुनाव प्रचार करते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को धोखे में रखा था कि मतुआ समुदाय को नागरिकता नहीं दी गई है. ठाकुरनगर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए बोले कि अब उन्हें पता चल गया है कि आखिर दीदी हिंसा पर क्यों उतर गई है.

Narendra Modi in Jammu kashmir: रविवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, 2 नए AIIMS की रखेंगे आधारशिला

Interim Budget Education: नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 परसेंट आरक्षण तो दिया लेकिन अंतरिम बजट में शिक्षा को दिखाया ठेंगा

Tags

Advertisement