Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 3 साल में बदहाल हुए किसान, बेतहासा बढ़ी बेरोजगारों की संख्या : कांग्रेस

3 साल में बदहाल हुए किसान, बेतहासा बढ़ी बेरोजगारों की संख्या : कांग्रेस

कांग्रेस ने केंद्र में बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जमकर हमला किया है. साथ ही बीजेपी के अच्छे दिनों को ढकोसला करार दिया है. केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार में किसानों के हालात बद से बदतर हुए हैं. साथ ही बेरोजगारों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हुई है.

Advertisement
  • May 26, 2017 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्र में बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जमकर हमला किया है. साथ ही बीजेपी के अच्छे दिनों को ढकोसला करार दिया है. केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार में किसानों के हालात बद से बदतर हुए हैं. साथ ही बेरोजगारों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हुई है.
 
कमलनाथ ने प्रेस वार्ता में कहा कि मोदी सरकार ने उपलब्धियों के नाम पर सिर्फ भाषणबाजी और आश्वासन ही दिए हैं. इन दो उपलब्धियों के अलावा उनके पास कोई उपलब्धियां गिनाने के लिए नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार तीन साल में केवल प्रचार पर ही जनता की गाढी कमाई के 2000 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं. साथ ही उनका पूरा ध्यान सिर्फ प्रचार पर है, कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि उनके पास देश के लिए कोई ठोस नीति मौजूद नही है.
 
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार काम कम प्रचार ज्यादा कर रही है. देश का किसान कर्ज के जाल में फंसा हुआ है. कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि व्यापम मामले में असली आरोपी अभी भी मौज काट रहे हैं.
 
कमलनाथ ने कहा कि पिछले तीन सालों में किसानों की खुदकुशी के मामलों में इजाफा हुआ है. फसल बीमा योजना से किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ. उनके हालात बहुत खराब हो गए हैं. उन्होंने सरकार की योजनाओं को भी फिजूलखर्ची बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई योजनाएं लाईं, जिनमें काफी पैसा खर्च हुआ, लेकिन जनता को इससे कोई फायदा नहीं हुआ.

Tags

Advertisement