Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP की सड़कों पर खुद को रखना है सेफ तो हाईवे पर ध्यान रखें ये 10 अहम बातें

UP की सड़कों पर खुद को रखना है सेफ तो हाईवे पर ध्यान रखें ये 10 अहम बातें

अगर आप भी यूपी की सड़कों या राजमार्ग पर सफर करते हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको ऐसी 10 सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

Advertisement
  • May 26, 2017 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बुलंदशहर : अगर आप भी यूपी की सड़कों या राजमार्ग पर सफर करते हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको ऐसी 10 सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
 
गौरतलब है कि पिछले साल बुलंदशहर में राजमार्ग पर मां और बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से सनसनी फैल गई थी. इस घटना के सामने आने के बाद राजनीति में एक-दूसरों पर आरोप लगाने का तूफान खड़ा हो गया था. राज्य में क्राइम एक बड़ा मुद्दा बन गया था जिस कारण कई पुलिस प्रमुख के तबादले करने के साथ ही इमरजेंसी सेवाओं की घोषणा भी की गई थी. 
 
एक ताजा मामला सामने आया जिसे देख आप भी कहेंगे कि यूपी के राजमार्ग और सड़कों पर अब भी कुछ नहीं बदला है. बुधवार देर रात ग्रेटर नोएडा-बुलंदशहर सड़क पर एक परिवार के साथ डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद चार महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. गौरतलब है कि 2014 में यूपी राजमार्ग में जितनी भी वारदात हुई उनमें से 80 फीसदी डकैती और चोरी की हैं.  
 
यूपी पुलिस ने पिछले साल लोगों के लिए 10 सावधानियों के बारे में बताया था जिनकी मदद से आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. 
 
1) किसी भी अज्ञात या संदिग्ध शख्स को अपनी वाहन पर लिफ्ट न दें.  
 
2) दवाई, पानी और दूध जैसा जरूरी सामान को साथ लेकर चलें.
 
3) सड़क पर अप्रत्याशित अवरोधक जैसे-पत्थर, पेड़ आदि देखकर सावधान हो जाएं. 
 
4) विंडस्क्रीन, खिड़की और बोनट पर अगर कोई भी चीज आकर टकराती है तो ऐसी स्थिति में कार को न रोकें.
 
5) किसी भी सड़क किनारे बने ढाबे पर अपने गंतव्य स्थान के बारे में बात न करें.
 
6) रात को सफर करते समय सर्तक रहें और साथ ही स्टेपनी आदि को साथ रखें.
 
7) कोई भी अगर कहे कि आपकी कार से पेट्रोल या डिजल लीक कर रहा है तो वाहन को सिर्फ पुलिस स्टेशन या टॉल बूथ पर जाकर ही रोकें.
 
8) अगर आपको लगे कि कोई पीछा कर रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
 
9) किराए की टैक्सी किसी विश्वसनीय इंसान से ही लें, साथ ही गाड़ी का नंबर, ड्राइवर का नंबर अपने किसी परिचित को बता कर जाएं
 
10) आराम आदि के लिए सुनसान जगह की बजाय किसी ढाबा, होटल या टोल प्लाजा का प्रयोग करें.
 

Tags

Advertisement