Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए शराब की लत छुड़ाने के अचूक ज्योतिषीय उपाय

गुरु मंत्र: जानिए शराब की लत छुड़ाने के अचूक ज्योतिषीय उपाय

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ट जी शऱाब की बुरी लत के बारे में बता रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि शराब की लत का आपकी कुंडली से संबंध होता है. ऐसा शनि के प्रभाव से भी होता है. शनि और शराब और बहुत गहरा संबंध है.

Advertisement
Know the exact astrological remedy for alcohol addiction
  • February 2, 2019 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सभी जानते ही हो की शराब सेहत के लिए कितनी हानिकारक होती है. ये इंसान को अन्दर से खोखला कर देती है. शराब की लत इतनी बुरी होती है कि इंसान सब कुछ भूलकर हिंसा करने लगता है. ये शराब पीने की लत हर रोज बढ़ती जाती है. शराब पीने से आँखों में कमजोरी होने लगती है. एक बार ये लत लग जाए तो जल्दी नहीं छुटने का नाम नहीं लेती. लेकिन क्या आप जानते है कि शराब की लत का आपकी कुंडली से संबंध होता है. ऐसा शनि के प्रभाव से भी होता है. शनि और शराब और बहुत गहरा संबंध है.

शनि के कुछ योग यह मनुष्य को शराबी बना देती है. शनि ग्रह के प्रकोप से यह मनुष्य को शराब का आदि बना देता है. इसके अलावा शनि के लिए ऐसा भी कहा जाता है जब शनि अपने प्रभाव में आता है तो व्यक्ति से सबकुछ छीनकर चला जाता है. मंगल और शनि जन्मकुंडली की सुप्रीम पावर होती है. मंगल और शनि जब भी मिलते हैं तो राहू बनता है. घटना घटने से पहले शनि खराब हालात बनाने शुरू कर देता है. जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं का भी हमारी कुंडली से गहरा संबंध होता है.

शराब और शनि का क्या कनेक्शन है, शराब की लत से कैसे मिलेगी मुक्ति, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव, शनि के प्रकोप से बचाने वाले उपाय, शराब की लत से छुटकारा पाने के उपाय, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव इन सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के कौन से योग हैं नौकरी के शुभ

गुरु मंत्र: घर और परिवार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय जानिए

Tags

Advertisement