मुंबई : शिवसेना और बीजेपी के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. शिवसेना किसी ना किसी मुद्दे पर बीजेपी को लताड़ती रहती है. अभी शिवसेना ने यूपी में बदहाल होती कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी और राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है.
मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने ” ‘जेवर’ का जख्म और जलालत योगी ‘राज’ जबाव दो! ” शीर्षक से लेख लिखकर बीजेपी शासित प्रदेश की सत्ता पर निशाना साधा है.
सामना के सम्पदकीय के जरिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने लिखा है कि जबसे योगिराज आया है तबसे लगता है अपराधी बेहद निडर हो गए हैं. इस दौरान बेतहासा अपराध में वृद्धि इसका प्रमाण दे रहा है. हर तरह के अपराध उतर प्रदेश में गुंडाराज के जौहर दिख रहा है. ठीक उसी तरह जिस तरह पिछली सरकार में घटा करते थे. बल्कि सही मायनों में तो अब अपराधों की रफ्तार पूर्ववर्ती सरकार से भी तेज हो गयी है.
सामना के लेख में शिवसेना ने पूछा कि सीएम योगी से जब उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सवाल पूछा जाता है तो वो ये ही जबाब देते है कि हर कोई जानता है ये कौन करा रहा है. पिछली सरकार में तब के मुख्यमंत्री यही जबाब देते थे और अबकी सरकार के मुख्यमंत्री भी यही जवाब देते हैं.