Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में खराब शनि को ठीक करने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में खराब शनि को ठीक करने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र में कुंडली में खराब शनि को ठीक करने के उपाय बताए जा रहे हैं. शनि के श्राप के योग का जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है. गुरुजी बताते हैं कि जन्मकुंडली के अंदर जब भी शनि का प्रभाव सूर्य, चंद्र, मंगल, बृहस्पति पर पड़ता है

Advertisement
Know the exact astrological remedy to repair bad Saturn in the horoscope
  • February 2, 2019 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के गुरु मंत्र शो में आज शनि के श्राप के बारे में बात करेंगे. शनि कैसे किसी को शराबी, चोर बना देता है, इसी के साथ शनि के शुभ-अशुभ प्रभाव क्या होते हैं. गुरुजी आपको शनि ग्रह की वजह से आपकी कुंडली में आ रही परेशानियों के हल भी बताएंगे. शनि के श्राप से क्यों होती है सेहत खराब, शनि का कौन सा योग शराबी बना देता है, नौकरी-व्यापार और कारोबार पर शनि का प्रभाव, रिश्ते बचाने वाले शनि के खास उपाय, राशियों के मुताबिक, आपके दिन का हाल भी होगा.

आइए गुरुजी से जानते हैं कि शनि के श्राप के योग का जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है. गुरुजी बताते हैं कि जन्मकुंडली के अंदर जब भी शनि का प्रभाव सूर्य, चंद्र, मंगल, बृहस्पति पर पड़ता है यानि की शुभ ग्रहों पर तो इंसान बुराईयों की तरफ जल्दी झुकता है. जैसे ही इसका प्रभाव दूसरे ग्रहों पर शुरू होता है तो इंसान का Self Confidence कमजोर होने लगता है और फिर वह दूसरे के द्वारा किए गए कार्य से जल्दी प्रभावित हो जाता है. अगर आपके भी शनि ग्रह से जुड़े सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के कौन से योग हैं नौकरी के शुभ

गुरु मंत्र: घर और परिवार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय जानिए

 

 

Tags

Advertisement