नई दिल्ली: दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. इस फोन की कीमत 2.30 करोड़ रुपए है. इस स्मार्टफोन को महंगे फोन बनाने वाली कंपनी Virtu ने लॉन्च किया है. इस फोन की खासियत इसकी डिजाइन है.
सिग्नेचर कोबरा नाम के इस फोन में कई तरह के रत्न जड़े गए हैं. नया वर्तु सिग्नेचर कोबरा में 439 रुबी है जिन्हें इसके डिजाइन में लगाया गया है. साथ में कोबरा की आंखों में दो पन्ना पत्थर लगे हैं. कंपनी ने इसके लॉन्चिंग के अवसर पर बताया कि इस फोन के लिमिटेड एडिशन की पेश किए जाएंगे.
दुनिया में इस फोन की केवल दुनिया में इस फोन के केवल 8 यूनिटें ही बनाई जाएंगी. सबसे खात बात ये है कि इस फोन की डिलीवरी भी शानदार तरीके से की जाएगी. फोन की डिलीवरी हेलिकॉप्टर से की जाएगी. फिलहाल ये फोन चाइनीज ऑनलाइन शॉपिंग पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में केवल एक ही वर्तु स्मार्टफोन बेचा जाएगा.
फ्रांस में हुआ है डिजाइन
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिजाइन है. इसे फ्रांस के ज्वैलरी ब्रांड बोशरोन द्वारा बनाया गया है. गिज़चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, नए वर्तु फोन में 388 अलग-अलग पुर्जे हैं. इसे यूनाइटेड किंगडम में एसेंबल किया गया है.