Advertisement

BPSC Common Combined Competitive Exam Results 2018: बिहार बीपीएससी फाइनल रिजल्ट रिलीज, चेक @bpsc.bih.nic.in

BPSC Common Combined Competitive Exam Results 2018: बिहार लोक सेवा आयोग ने सिविल एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बीपीएससी ने यह रिजल्ट प्री और इंटरव्यूह को मिलाकर जारी किया है. सुशांत कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में टॉप किया है.

Advertisement
BPSC Common Combined Competitive Exam Results 2018
  • February 2, 2019 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. BPSC Common Combined Competitive Exam Results 2018: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सिविल परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बीपीएससी द्वारा आयोजित की गई 60वीं,61वीं और 62वीं कैडर की परीक्षा में जो अभ्यार्थी उपस्थित हुए थे वो विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी ने यह रिजल्ट मेन और इंटरव्यूह के एग्जाम को मिलाकर जारी किया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 642 अभ्यार्थी सफल हुए हैं.

BPSC Common Combined Competitive Exam Results Download (कैसे करें बीपीएससी कॉमन एग्जाम रिजल्ट)

  1. एग्जाम में शामिल हुए अभ्यार्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट्स लिंक पर क्लिक करें.
  3. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक न्यू पेज ओपेन होगा.
  4. न्यू पेज पर अपना रोल नंबर और जरूरी चीचे डाले.
  5. रोल नंबर भरने के बाद सबमिट बटन का प्रयोग करें.
  6. सबमिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा.
  7. रिजल्ट को डाउनलोड कर एक प्रति अपने पास रख लें.

रिपोर्ट्स की मानें तो बीपीएससी की इस परीक्षा में सुशांत कुमार चांचल ने टॉप किया है जबकि आमिर अहमद को दूसरा स्थान और श्रेया कश्यप को तीसरा स्थान मिला है. विभाग द्वारा जल्द ही अभ्यार्थियों के मार्कशीट भी जारी कर दिए जाएंगे. बीपीएससी की इस परीक्षा में जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ 501 और फाइनल एग्जाम की कट-ऑफ 591 नंबर तक गई थी. वहीं महिला अभ्यार्थियों की कट-ऑफ 494 और फाइनल एग्जाम के लिए 584 नंबर थी. रिजल्ट डाउनलोड करने में अगर किसी अभ्यार्थी को दिक्कत आ रही है तो वह विभाग के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकतें है.

NEET PG Result 2019: नीट पीजी 2019 रिजल्ट घोषित @nbe.edu.in

SSC CHSL 2019 Notification: आज जारी किया जा सकता है एसएससी सीएचएसएल 2019 का नोटिफिकेशन @ ssc.nic.in

Tags

Advertisement