रायपुर.छत्तीसगढ़ के सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबनी में 5वीं-6वीं शताब्दी के सोने के तीन दुर्लभ सिक्के मिले हैं. ये सिक्के एक प्राइमरी स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की खुदाई में मिले हैं. सिक्के मिलने की सूचना तुरंत ही स्कूल प्रशासन को दिया गया. इसके बाद पुरातत्व विभाग […]
रायपुर.छत्तीसगढ़ के सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबनी में 5वीं-6वीं शताब्दी के सोने के तीन दुर्लभ सिक्के मिले हैं. ये सिक्के एक प्राइमरी स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की खुदाई में मिले हैं.
सिक्के मिलने की सूचना तुरंत ही स्कूल प्रशासन को दिया गया. इसके बाद पुरातत्व विभाग ने धोबनी पहुंचकर सिक्कों का निरीक्षण किया तो पाया कि सिक्कों में गरूड़ की आकृति और शंख चक्र बना हुआ है. पुरातत्वविदों ने इन सिक्कों को 5वीं-6वीं शताब्दी का बताया है. पुरातत्व विभाग के संचालक राकेश चतुर्वेदी का इस मामले में कहना है कि धोबनी में मिले तीन सिक्कों से छत्तीसगढ़ के इतिहास संबंधी और भी जानकारियां मिल सकती हैं.
IANS