मथुरा: बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि मथुरा में अपराध बहुत बढ़ गया है, पहले ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर राज्य के व्यापारियों की सुरक्षा की मांग करेंगी. बता दें कि हेमा मथुरा के सर्राफा बाजार में दो व्यापारियों की हत्या के मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची थीं. उन्होंने पीड़ित परिवारों को इंसाफ का भरोसा दिलाया.
हेमा ने कहा कि मैंने तो कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि यहां ऐसा होगा. मैं तो यहां यह सोचकर आई थी कि मथुरा भगवान कृष्ण की नगरी है. यहां कण-कण में कृष्ण का वास है लेकिन अब देखती हूं कि यहां कृष्ण से भी ज्यादा कंस पैदा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं सांसद होने के नाते ही नहीं, एक औरत होने के नाते भी इस घटना से बेहद आहत हूं.
सरकारी अस्पताल में पांच व्यापारी और कारीगरों को उचित इलाज न मिल पाने के सवाल पर हेमा ने कहा कि हां मुझे इसके बारे में पता चला. मैंने देखा भी है कि मथुरा के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं रहते. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि घायलों को लाने के लिए उस समय न तो स्ट्रेचर मिलीं और न ही डॉक्टर. यहां तक कि जब परिजन घायलों को जिला अस्पताल के आपातकालीन विभाग तक लेकर पहुंचे, बिजली चली गई. वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं थी.
बता दें कि मथुरा के होली गेट स्थित कोयलावाली गली में 15 मई की रात को दो सर्राफा कारोबारी की हत्या व लूटकांड केस को यूपी पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के एक आरोपी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन सभी की गिरफ्तारी चौबियापाड़ा के हनुमान गली से हुई है.
इस हत्या और लूटकांड का मास्टर माइंड राकेश उर्फ रंगा है, जिसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रंगा हत्या के दिन से ही पुलिस के रडार पर था. लेकिन जैसे तैसे बच रहा था. हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी के प्रतिनिधि के रूप में ऊर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक श्रीकांत शर्मा और डीजीपी सुलखान सिंह ने भी मथुरा का दौरा किया था और पीड़ितों के घरवालों से मुलाकात की थी.