रोहतक: हरियाणा में पहलवानों की कमी नहीं है. यहां इंसान तो इंसान जानकर भी पहलवान होता है. यहां बात हो रही है कि हरियाणा के बैल युवराज की जो खुद को फिट रखने के लिए रोज 20 लीटर दूध पीता है. मूरा ब्रीड के इस बैल से भैसों का संभोग कराने के लिए भैंड मालिकों को डेढ़ लाख रूपये कीमत चुकानी पड़ती है. युवराज अबतक दो लाख भैंसों को मां बना चुका है.
युवराज की तरह ही एक और सांड है सुल्तान जो अपने मालिक को अमीर बनाता जा रहा है. ये दोनों राजस्थान के कोटा में ग्लोबल एग्रीकल्चर मीट में पहुंचे हैं जहां इनके मालिक इन्हें दुर्लभ जाति का ब्रीड बताकर किसानों को आकर्षित कर रहे हैं.
पिछले साल कैथल में एक किसान ने युवराज के लिए 9 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी लेकिन युवराज के मालिक ने उसे बेचने से मना कर दिया था.
युवराज के मालिक के मुताबिक मैने युवराज को सात साल पहले 54 हजार रूपये में खरीदा था और अबतक वो मुझे लाखों रूपये कमाकर दे चुका है. हमारा युवराज से भावनात्मक लगाव हो गया है इसलिए हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं बेचेंगे.